सोनौली महराजगंज : राम जन्म भूमि धन संग्रह कमेटी ने सोनौली नगर में रथ यात्रा का आयोजन किया। यह रथ यात्रा नगर के सरस्वती स्कूल से आरंभ हुई जो मेन रोड से होते हुए बार्डर के इंडिया गेट पहुचा वहां से नगर के टैम्पू स्टैंड पहुचा । फिर वहां से वापस सरस्वती स्कूल में समाप्त हुई। रथ यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रदेश महामंत्री अशोक जायसवाल ने अगुवाई में की गई।
पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय
उन्होंने कहा कि यह रथ यात्रा अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण को लेकर और उसकी खुशी में निकाली जा रही है, क्योंकि हमारी समय से पुरानी मांग राम मंदिर निर्माण की पूरी हुई है। इसके लिए राम मंदिर भूमि धन संग्रह कमेटी द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर रथ यात्राओं का यह आयोजन किया जा रहा है जो बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने हमें सबको एकता का सबूत दिया है और भगवान सबके सांझे है ।
इस मौके पर भाजपा युवा नेता संजीव जायसवाल, प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता,मंडल उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता,भाजपा नगर नौतनवां अध्यक्ष अजय अग्रहरि,बृजेन्द्र श्रीवास्तव, बैजनाथ वर्मा,मंडल उपाध्यक्ष राजन यादव,राहुल गौड़,मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल,सभासद प्रेम नाथ सिंह,हरि नारायण लोधी,महेंद्र जायसवाल,भाजपा आईटी सेल मनोज मद्देशिया,सुभाष जायसवाल सहित स्कूल के बच्चे और अध्यापक गण मौजूद रहे ।
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=108329547898754&id=106000214798354