Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sonbhadra News : कोयला लदे मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल, इंजन भी बेपटरी, पावर प्रोजेक्ट में मची खलबली

Sonbhadra News : कोयला लदे मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल, इंजन भी बेपटरी, पावर प्रोजेक्ट में मची खलबली

By संतोष सिंह 
Updated Date

सोनभद्र। यूपी (UP) के सोनभद्र जिले (Sonbhadra District) में रविवार को कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी (Goods Train) के दो वैगन डिरेल होने के बाद इंजन भी बेपटरी हो गया। इसकी सूचना मिलते ही बिजली घर प्रबंधन (Power House Management) में खलबली मच गई। कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी (Goods Train)  के दो वैगन बेपटरी होने के बाद आपस में टकरा गए। इसके चलते इंजन भी बेपटरी हो गया। पावर प्रोजेक्ट के रेलपथ पर बांसी (बीना) के पास हुए हादसे की खबर से बिजली घर प्रबंधन में खलबली मच गई। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

पढ़ें :- Birthday Special: मायावती को नया नाम देकर बदली किस्मत, यूपी की सियासत खूब चला उनका सिक्का, क्या आप जानते हैं उनका असली नाम?

बांसी के समीप मालगाड़ी के इंजन से जुड़े दो वैगन डिरेल होने के बाद आपस में टकरा गए। इसके चलते इंजन भी ट्रैक छोड़ दिया। घटना के बाद काफी मात्रा में कोयला ट्रैक पर बिखर गया। हादसे की जानकारी के बाद पावर प्रोजेक्ट के अधिकारियों में खलबली मच गई।

पढ़ें :- मिल्कीपुर में सपा का फर्जी परिवार डबलपमेंट एजेंसी फॉर्मूला पूरी तरह फेल : केशव मोर्य

राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना के चलते ट्रैक पर माल वाहक ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है। अधिकारी घटना की वजह जानने की कोशिश के साथ परिचालन शुरू कराने में जुट गए हैं।

Advertisement