नई दिल्ली। पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में अगले साल 2022 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) विधानसभा चुनावों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी के मुख्य नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगी। बैठक की पूरी कार्यवाई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होनी है।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज होने वाले इस बैठक में कांग्रेस के महासचिव और राज्यों के प्रभारी शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी(Congress Comitiee) के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। 16 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दौरान, यह निर्णय लिया गया कि अगले साल संगठन के चुनाव होंगे और इसके लिए 1 नवंबर से सदस्यता(Member) अभियान शुरू किया जाएगा।