नई दिल्ली: लॉकडाउन में लोगों की मदद को सामने आए मसीहा सोनू सूद अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहतें हैं। अब लोग किसी भी काम के लिए उनसे मदद मांग लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कुछ लोगों ने सोनू सूद से बंदर भगाने के लिए मदद मांगी है। एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा है कि बस अब यही बाकी रह गया था।
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
ट्विटर पर बासु गुप्ता नाम के एक यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, ”सोनू सूद सर, हमारे गाँव में एक लंगूर बंदर के आतंक के कारण दर्जनो लोग घायल हो चुके हैं। अतः आपसे निवेदन है कि बंदर को हमारे गाँव से कही दूर जंगल में भिजवा दीजिए।” इसके साथ उस यूजर ने न्यूजपेपर में छपी एक खबर को भी पोस्ट किया।
@SonuSood sir
हमारे गाँव में एक लंगूर बंदर के आतंक के कारण दर्जनो लोग
घायल हो चुके है अतः आपसे निवेदन है की बंदर को हमारे गाँव से कही दूर जंगल में भेजवा दीजिए @GovindAgarwal_pic.twitter.com/pWHcZ9gcTG — Basu Gupta (@BasuGup36643968) February 8, 2021
पढ़ें :- अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत
सोनू सूद ने फिर कुछ देर बाद ही जवाब दिया। उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा, ”बस अब बंदर पकड़ना हो बाकी रह गया था दोस्त। पता भेज, यह भी करके देख लेते हैं।” आपको बता दें कि सोनू सूद लोगों की मदद करके मसीहा बन चुक हैं।
बस अब बंदर पकड़ना हो बाकी रह गया था दोस्त।
पता भेज, यह भी करके देख लेते हैं।https://t.co/9yPV50AOsl — sonu sood (@SonuSood) February 8, 2021
कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की जब किसी ने नहीं सुनी तो सोनू सूद ने अपने खर्चे पर सभी को घर तक भिजवाया। सोशल मीडिया का सहारे वो दिल्ली, मुंबई और देश के अलग-अलग शहरों में फंसे हर किसी की मदद की। अब लोग खुलकर हर तरह की परेशानी उनके साथ शेयर करते रहते हैं।