नई दिल्ली: कोरोना काल में जन-जन तक खुले दिल से मदद पहुंचाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) को आज हर शख्स दिल से मसीहा मानता है। वहीं कई ऐसे लोग भी है जिन्हे सोनू सूद(Sonu Sood) का लोगों की मदद करना एक पॉलिटिक्स में शामिल होने का एक स्टंट लगता है। वहीं इस बात का खंडन करते हुए कई बार सोनू सूद बोल चुके हैं मई किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुडने वाला।
पढ़ें :- Miss Universe 2024 : डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब
आपको बता दें, आज सोनू सूद (Sonu Sood) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की। इस मुलाकात में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी साथ थे। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले एक बयान में कहा था कि उनकी सरकार देश (Government Country) में सबसे प्रगतिशील फिल्म नीति लेकर आएगी, जिससे मनोरंजन जगत को बढ़ावा मिलेगा।
BIG BREAKING
Actor Sonu Sood PRAISES Delhi Governance Model of AAP and says such work OF @ArvindKejriwal needs to be replicated not only in Delhi but across India
He will be brand ambassador for Delhi govt's Mentor program designed for kids in govt schools #DeshKeMentors pic.twitter.com/eez4akaGMR
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
— DaaruBaaz Mehta (@DaaruBaazMehta) August 27, 2021
गौरतलब है कि पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के मद्देनजर लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (nationwide lockdown) के दौरान 47 वर्षीय अभिनेता ने प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी, जिसके कारण पूरे देश में उनकी प्रशंसा हुई थी। महामारी की दूसरी लहर (Second wave of pandemic) के दौरान भी उन्होंने लोगों की काफी मदद की थी।