Bollywood news: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections) से ठीक पहले रियल लाइफ हीरो सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके चलते कई तरह की अफवाहों ने ज़ोर पकड़ना शुरू कर दिया। वहीं सोनू सूद ने हर अफवाह का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होगा और ऐसा होना भी नहीं चाहिए।
पढ़ें :- बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, इस फेमस एक्ट्रेस के पति ने दुनिया को कहा अलविदा
एक चैनल के इंटरव्यू में सोनू ने साफ लफ्जों में कहा, मुझे नहीं लगता कि ऐसा है। मेरा काम तो एक्टिंग है और मैं एक्टिंग करता रहूंगा। मेरा राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। फिलहाल एक्टिंग और लोगों की सेवा ही मेरा टारगेट है। मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करूं। मेरा मिशन पंजाब तक सीमित नहीं है। मेरा मिशन पूरे देश तक है।
सोनू आगे कहते हैं, ‘हां पंजाब में बहन ने कांग्रेस ज्वॉइन की है। मोगा की विधानसभा सीट कांग्रेस की है। वहां पर लोग कांग्रेस के हैं। जो मालविका कर रही हैं, उसके लिए लोग वहां ज्यादा कांग्रेस के साथ कंफर्टेबल हैं। राजनीति में आने का, लोगों की सेवा करने का और सिस्टम में आने का ये सारे फैसले मालविका के खुद के फैसले हैं। मैं बतौर भाई उसके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। हमेशा गाईड करता रहूंगा। लेकिन मैं पॉलिटिकल डिस्ट्रैक्शन और एफ्लिएशन से दूर रहूंगा।’
पढ़ें :- Mathira Video Leaked : पाकिस्तानी टीवी होस्ट मथिरा मोहम्मद का अश्लील वीडियो लीक,मचा हड़कंप
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता यह सोचना चाहिए कि मुझ पर निशाना साधा जाएगा। मैं बीजेपी के काम की तारीफ करता हूं, जिन प्रदेशों में उनकी सरकारे हैं वो कमाल का काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी। मकसद तो हिंदुस्तान को बनाना है। सरकारों से फर्क नहीं पड़ता। मेरे बीजेपी के भी बहुत सारे दोस्त हैं। मैं हमेशा उनसे भी वही कहता रहता हूं कि देश को और मजबूत बनाने के लिए बेहतर काम करते रहें। लगे रहें।’