Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Sony Electric Car : सोनी अगले साल लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार, तकनीक की मदद से कार अपने आप चलने में सक्षम

Sony Electric Car : सोनी अगले साल लाॅन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार, तकनीक की मदद से कार अपने आप चलने में सक्षम

By अनूप कुमार 
Updated Date

sony electric car :  इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में धूम मचाने वाली कंपनी सोनी (Sony) अब electric vehicle market में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का खुलासा किया है। कंपनी यूएसए के लॉस वेगास में होने 4 जनवरी से होने वाले Consumer Electronics Show (CES 2023) में इस कार को लोगों के सामने पेश करेगी।

पढ़ें :- Kawasaki India ने भारतीय बाजार में 2025 Z H2 और Z H2 SE मोटरसाइकिल की लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि सोनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को जापानी कार निर्माता होंडा के साथ जॉइंट वेंचर में तैयार कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी इस कार का उत्पादन 2026 में शुरू करेगी। इसे शुरूआती तौर पर यूरोप और यूएसए के बाजार के लिए लाया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी की electric car लेवल-3 ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक से लैस होगी। आपको बता दें कि इस तकनीक की मदद से कार अपने आप चलने में सक्षम हो जाती है। इसके लिए कार में कई जगह कैमरे लगाए जाते हैं। कार का artificial intelligence car के आस-पास के ट्रैफिक को समझते हुए कार को यह बताता है कि उसे कैसे चलना है।

Advertisement