KBC Fake Video: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Who wants to be a millionaire) का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सोनी टीवी ने इस मामले को साइबर क्राइम सेल (Cyber Crime Cell ) के समक्ष उठाया है। सोनी टीवी ने एक बयान में कहा, ”हमारे संझान में ‘कौन बनेगा करोड़पती’ का एक वीडियो आया है, होस्ट की आवाज को बदलकर आपत्तिजनक कंटेंट प्रेजेंट किया गया है।”
पढ़ें :- 14 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में रखा कदम, 700 करोड़ की है मालिकिन, इनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं फेल
आपको बता दें। निर्माताओं ने कहा कि शो की ईमानदारी और दर्शकों का भरोसा कायम रखना सर्वोपरि है। सोनी टीवी द्वारा जारी बयान में कहा गया, ”हम इस मामले को साइबर सेल के पास लेकर जाएंगे। हम ऐसी गलत जानकारी का खंडन करते हैं और ऑडियंस से गुजारिश करते हैं कि वह ऐसे किसी भी कंटेंट जो वेरिफाइड नहीं है, उसे देखने से बचें।”
— sonytv (@SonyTV) October 9, 2023
पढ़ें :- Gurucharan Singh Death Prediction : तारक मेहता फेम एक्टर ने अपनी मौत की भविष्यवाणी, बोले-'13 या 14 जनवरी को मैं...'
“भ्रामक” वीडियो में, केबीसी होस्ट अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट से पूछते हुए देखा जा सकता है कि किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है? कंटेस्टेंट ने ऑप्शन बी को चुना, जिसपर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम है। इस बीच, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने वीडियो को फर्जी बताया और कहा कि यह मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के इरादे से किया गया था।