Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. sour sweet mango: आम का बनाएं चटपटा रेसिपी

sour sweet mango: आम का बनाएं चटपटा रेसिपी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

वैसे तो केवल गर्मियों के मौसम में आम आता है। आम बच्चो से लेकर बड़ो तक सबका पसंदीदा होता हैं। आज हम आप को उसकी चटपटी रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसको खा कर अब उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

पढ़ें :- hare matar ka Nimona:सब्जियां और दालें खाकर हो गई हैं बोर तो, आज लंच या डिनर में ट्राई करें हरे मटर का निमोना

समाग्री

कच्चा आम

गुढ़

मसाला

पढ़ें :- Chikki  healthy snack :  नट्स और गुड़ से बनी कुरकुरी मिठाई सदिर्यों में रखती है फिट, नाश्ते में खाया जा सकता है

जीरा

लहसुन

नमक

हल्दी

मिर्च

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

बनाने की वीधि

सबसे पहले आम को पतला-पतला काट कर रख लें। फिर इसको एक कढ़ाइ में डाल कर भूनें उसके बाद उसमें गुढ़ डाले गुढ़ जब मेल्ट हो जाए तब उसमें मसाला, नमक , मिर्च , हल्दी डाल कर अच्छे से भूने उसके बाद से आप का sour sweet mango बनकर तैयार। इसको आप एकबार बना कर तीन चार दिन तक रख कर खा सकते हैं।

 

Advertisement