Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बलिया के दिग्गज नेता नारद राय ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी है। सोमवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यही नहीं अमित शाह से मुलाकात करने वालों में सपा नेता एवं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह भी शामिल रहे। इन दोनों नेताओं के अपने समर्थकों के साथ जल्द ही भाजपा में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पढ़ें :- UP Rain Alert: ठंड के बीच यूपी में कल से शुरू हो सकती है बारिश व ओलावृष्टि, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
श्री @yadavakhilesh जी, नेता जी ने लोकसभा में कहा था की मेरी कामना है मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनें।
तो, फिर एक बार जनता जनार्दन के आशीर्वाद से श्री नरेंद्र मोदी जी “400 पार” सीट पर विजय प्राप्त करते हुए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी ने अंतिम पंक्ति… pic.twitter.com/YXyoyMf7Le
— Narad Rai (Modi Ka Parivar) (@NARADRAIBALLIA) May 28, 2024
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर गूंजी किलकारी, बेटे कार्तिकेय बने पिता
नारद राय ने एक्स पर लिखा कि, अखिलेश यादव जी, नेता जी ने लोकसभा में कहा था की मेरी कामना है मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनें। तो, फिर एक बार जनता जनार्दन के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी जी “400 पार” सीट पर विजय प्राप्त करते हुए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने अंतिम पंक्ति के परिवार को “पक्का घर, घरेलू गैस सिलेंडर और राशन के साथ-साथ उनके पैर धोकर” विश्वास दिलाया है कि आपने “प्रधानमंत्री” नहीं “प्रधानसेवक” चुना है! मैं ग़रीबी में पला हूं-देखा हूं-झेला हूं, इसलिए कह रहा हूं नरेंद्र मोदी जी इंसान नहीं फ़रिश्ता हैं।