लखनऊ। फरवरी माह के दूसरे सप्ताह से उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव शुरू हो रहे हैं। इस दौरान कोई भी नेता अपने चिर प्रतिद्वंदीयों पर जुबानी हमले करने में कोई कोताई नहीं बरत रहे हैं। इस बीच हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है।
पढ़ें :- Cold Weather Update : पहाड़ों पर बर्फ, मैदान में बारिश, उत्तर भारत में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, घने कोहरे से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter) पर लिखा, ‘सपा एक वाशिंग मशीन है, जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं। मरहूम कल्याण सिंह , हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये। उम्मीद है के मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे।
सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं।मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये। उम्मीद है के मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे।बाक़ी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा https://t.co/jLBHjOWclk
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 21, 2022
पढ़ें :- Bijapur Encounter : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढ़ेर, दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी
बाकी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा। बता दें कि हाल ही में भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री(Cabinet Minister) रहे स्वामी प्रसाद मौर्य समेत दो और मंत्री और विधायक पार्टी छोड़ के सपा में शामिल हुए थे।