Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा थाना में बैठक कर एसपी ने अपराध नियंत्रण की बनाई रणनीति

नौतनवा थाना में बैठक कर एसपी ने अपराध नियंत्रण की बनाई रणनीति

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::  नौतनवा थाने में गुरुवार को एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सीमावर्ती आठ थानों के प्रभारियों के साथ एक बैठक कर अपराध नियंत्रण को लेकर रणनीति बनाई। नेपाल सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में मादक पदार्थ एवं अवैध कारोबारी पर नकेल कसने को लेकर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में एएसपी आतिश कुमार सिंह के साथ सीमावर्ती क्षेत्र से लगने वाले तीन सीओ सर्किल क्षेत्र के सीओ भी मौजूद रहे।

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

एसपी ने बताया कि ऑपरेशन कवच के तहत सीमावर्ती क्षेत्र से लगने वाले गांवों में विशेष अभियान चलाया जा रहे हैं। इसमें अनजान व्यक्तियों के आने-जाने की जानकारी हासिल की जा रही है। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी के साथ ही अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ भी मुहिम चलाई गई है। अपराध पर नियंत्रण को लेकर पूरे जनपद में छोटे बड़े लगभग 6 हजार कैमरे लगाए गए हैं, जिससे छोटी-छोटी घटनाएं सरलता पूर्वक सीसीटीवी के माध्यम से मिल जा रही हैं। कहीं ना कहीं कैमरे लग जाने की वजह से अपराधिक गतिविधियां भी कम हो रही हैं। ग्राम पंचायत एवं नगर पालिकाओं से भी कैमरे लगाने के सहयोग लिए जा रहे हैं। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर एसएसबी के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं ।

बैठक में नौतनवा सीओ आभा सिंह, फरेंदा सीओ अनुज कुमार सिंह के अलावा निचलौल एसओ सत्य प्रकाश सिंह, ठूठीबारी के एसआई राजेश कुमार सिंह, बरगदवा एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह, परसामलिक एसओ सुधाकर प्रसाद, कोल्हुई एसआई रामरतन यादव, सोनौली एसओ अभिषेक सिंह एवं नौतनवा एसओ मनोज कुमार राय आदि मौजूद रहे।

पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
Advertisement