मुरादाबाद:- समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज सुबह मुरादाबाद पहुचे. पूजा पाल पर अखिलेश यादव द्वारा की गयी कार्यवाही पर कहा की जो सामंतवाद और पूंजीवाद और सरकार का साथ देंगे तो वह पार्टी से बाहर होंगे. साथ ही पूर्व सांसद पर लगे आरोप पर कहा की उनका परीक्षण होगा उसके बाद कार्यवाही होगी. भाजपा ने पूर्व राज्यपाल सतपाल मालिक का अपमान किया है. सपा सरकार उन संतो के साथ खड़ी है जिनकी विचारधारा सर्वसमाज की कल्याण के लिए हो.
पढ़ें :- सलमान के लिए पहली बार गायक स्टेबिन ने गाना गाया, फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की टीजर के बैकग्राउंड में बज रहा है देशभक्ति गीत
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पीडीए पंचायत करेगी. कुंदरकी विधानसभा में हुए उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद दुबारा से अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए और पंचायत और आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पीडीए पंचायत डिंगरपुर में की जाएगी. इससे पहले मुरादाबाद पार्टी कार्यालय पहुचे और मिडिया से बात की.
सवाल:- क्षत्रिय विधायकों की कुटुंब पार्टी को लेकर समाजवादी पार्टी सकते में है.
जबाब:- सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने जबाब देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों पर एक एक करके कार्रवाई की जाएगी, पूजा पाल को सपा ने स्वीकार किया और हर पटल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके साथ खड़े रहे. लेकिन जो सामंतवाद और पूंजीवाद का साथ देंगे, ऐसी सरकार का साथ देंगे वह सब पार्टी से बाहर किए जाएंगे.
पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड और कोहरे ने इस जिले में कक्षा 8 तक के स्कूलों में लगाया ताला, जानें कब खुलेंगे ?
सवाल:- सपा सांसद रुचि वीरा द्वारा पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन को पार्टी का जयचंद कहा है.
जबाब :- प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल ने कहा डॉ एसटी हसन को जयचंद कहने और उन्हें पार्टी से निकालने कासवाल है तो उनका भी परिक्षण होगा और उसके बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसा समझेंगे उसके बाद उचित कार्यवाही करने का काम करेंगे.
सवाल:- राजनेता और कुछ लोग साधु संतो पर टिप्पणी कर उनका अपमान कर रहे है.
जबाब:- प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि साधु संतों के अपमान मामला है तो सपा सबके साथ खड़ी है, चाहे सतपाल मालिक रहे हो भाजपा ने उनका अपमान किया. अगर सन्तो का अपमान होगा तो सपा उनके साथ भी खड़ी है. लेकिन संतो की भी कई केटेगिरी है, उनमे भी सामंतवाद और पूंजीवाद है, संतो में वही अमीर और गरीब संत है. सपा उन संतो के साथ खड़ी है जिनकी विचारधारा सर्वसमाज के कल्याण की बात करें ऐसे संतो के सपा साथ है.
सुशील कुमार सिंह
पढ़ें :- Cough Syrup Case: अखिलेश, बोले-बिना किसी दबाव के असली गुनाहगारों को पकड़िए, प्रधान-नगरी वाराणसी का ये हाल तो बाक़ी सब समझ सकते हैं?
मुरादाबाद