मुरादाबाद:- समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज सुबह मुरादाबाद पहुचे. पूजा पाल पर अखिलेश यादव द्वारा की गयी कार्यवाही पर कहा की जो सामंतवाद और पूंजीवाद और सरकार का साथ देंगे तो वह पार्टी से बाहर होंगे. साथ ही पूर्व सांसद पर लगे आरोप पर कहा की उनका परीक्षण होगा उसके बाद कार्यवाही होगी. भाजपा ने पूर्व राज्यपाल सतपाल मालिक का अपमान किया है. सपा सरकार उन संतो के साथ खड़ी है जिनकी विचारधारा सर्वसमाज की कल्याण के लिए हो.
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पीडीए पंचायत करेगी. कुंदरकी विधानसभा में हुए उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद दुबारा से अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए और पंचायत और आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पीडीए पंचायत डिंगरपुर में की जाएगी. इससे पहले मुरादाबाद पार्टी कार्यालय पहुचे और मिडिया से बात की.
सवाल:- क्षत्रिय विधायकों की कुटुंब पार्टी को लेकर समाजवादी पार्टी सकते में है.
जबाब:- सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने जबाब देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों पर एक एक करके कार्रवाई की जाएगी, पूजा पाल को सपा ने स्वीकार किया और हर पटल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके साथ खड़े रहे. लेकिन जो सामंतवाद और पूंजीवाद का साथ देंगे, ऐसी सरकार का साथ देंगे वह सब पार्टी से बाहर किए जाएंगे.
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज
सवाल:- सपा सांसद रुचि वीरा द्वारा पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन को पार्टी का जयचंद कहा है.
जबाब :- प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल ने कहा डॉ एसटी हसन को जयचंद कहने और उन्हें पार्टी से निकालने कासवाल है तो उनका भी परिक्षण होगा और उसके बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसा समझेंगे उसके बाद उचित कार्यवाही करने का काम करेंगे.
सवाल:- राजनेता और कुछ लोग साधु संतो पर टिप्पणी कर उनका अपमान कर रहे है.
जबाब:- प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि साधु संतों के अपमान मामला है तो सपा सबके साथ खड़ी है, चाहे सतपाल मालिक रहे हो भाजपा ने उनका अपमान किया. अगर सन्तो का अपमान होगा तो सपा उनके साथ भी खड़ी है. लेकिन संतो की भी कई केटेगिरी है, उनमे भी सामंतवाद और पूंजीवाद है, संतो में वही अमीर और गरीब संत है. सपा उन संतो के साथ खड़ी है जिनकी विचारधारा सर्वसमाज के कल्याण की बात करें ऐसे संतो के सपा साथ है.
सुशील कुमार सिंह
पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्रेसिडेंट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर, भारत की राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी रहे मौजूद
मुरादाबाद