लखनऊ। यूपी चुनाव 2022 (UP Election 2022) के करीब आते ही जुबानी जंग तेज हो गयी है। पार्टी नेताओं ने एक दूसरे पर तीखे हमले बोलने शुरू कर दिए हैंं। शनिवार बसपा (BSP) के 6 और बीजेपी (BJP) के एक विधायक ने साइकिल की सवारी शुरू कर दी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में उन्होंने सपा (SP) ज्वॉइन की।
पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना
इस बीच यूपी बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘यदि आप हत्या, लूटपाट, डकैती और अपहरण करने में माहिर हैं तो आप समाजवादी पार्टी से अपना टिकट पक्का मानिए!
यदि आप हत्या, लूटपाट, डकैती और अपहरण करने में माहिर है तो आप समाजवादी पार्टी से अपना टिकट पक्का मानिए!
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) October 30, 2021
पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी
बता दें कि, यूपी चुनाव के करीब आते ही जुबानी जंग तेज हो गई है। इससे पहले अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि दिवाली आने वाली है, अच्छे से सफाई कर लें क्योंकि सरकार बदलने वाली है। साथ ही कहा था कि, “मेरा परिवार, भाजपा परिवार” से “मेरा परिवार, भागता परिवार” कर दें।