Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Split Ends Remedy: दोमुंहे बाल ने रोक दी है ग्रोथ, तो इस होममेड हेयर मास्क से पाएं लंबे-घने बाल

Split Ends Remedy: दोमुंहे बाल ने रोक दी है ग्रोथ, तो इस होममेड हेयर मास्क से पाएं लंबे-घने बाल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रदूषण की वजह से हमारी सेहत काफी प्रभावित होने लगी है। बदलते माहौल का हमारी सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा और बालों पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। बाल हमारी खूबसूरती में अहम भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि लड़का हो या लड़की हर कोई इन दिनों अपने बालों का खास ख्याल रखते हैं। लेकिन अक्सर सही देखभाल और खानपान के बाद भी बालों से जुड़ी समस्याएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी रहती है।

पढ़ें :- बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक

बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे बालों का गिरना, टूटना या झड़ना, डैंड्रफ आदि अक्सर बालों को खूबसूरती कम कर देती हैं। दोमुंहे बाल (Split Ends) इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे आमतौर पर लड़कियां काफी परेशान रहती हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो स्प्लिट एंड्स की समस्या से परेशान हैं, तो पपीते के इस्तेमाल से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं दोमुंहे बालों (Split Ends)  के लिए कैसे बनाएं पपीते का हेयर मास्क-

सामग्री

ऐसे बनाएं हेयर मास्क

हेयर मास्क के फायदे

पढ़ें :- Dandruff Problem: ठंड आते ही शुरु हो जाती है डैंड्रफ और खुजली की दिक्कतें, तो फॉलो करें ये घरेलू नुस्खे
Advertisement