Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. मूंगफली खाने से spot less skin और गोरा निखार, जानिए इसके और कई गजब फायदें

मूंगफली खाने से spot less skin और गोरा निखार, जानिए इसके और कई गजब फायदें

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: हर किसी को बेदाग निखार चाहिए होता है कई लोग ऐसे भी होते हैं जो बेदाग निखार पाने के लिए हर संभव प्रयास करतें हैं। साथ ही साथ कई लोग बेदाग गोरापन पाने के लिए कई लोग तरह के कैमिकल वाले प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करतें हैं जिसकी वजह से कई लोगों की स्किन पर बुरा असर भी पड़ता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें हैं जिसके इस्तेमाल से आपके निखार मे 4 चांद लग लाएंगे।

पढ़ें :- अब Google Maps बताएगा, आपके गली चौराहों की हवा सांस लेने लायक या नहीं

मूंगफली यूं तो लगभग सभी को पसंद होती है और सर्दियों में तो इसका मज़ा दोगुना हो जाता है। कभी दोस्तों के बीच जमी महफिल में साथ देती हैं तो कभी सफर का सहारा बनती हैं। इसका टेस्ट तो बढ़िया होता ही है लेकिन ये हमारे चेहरे को भी कईं फायदें पहुंचाती है जिसके बारे में शायद आपको जानकारी नहीं होगी।

मूंगफली खाने से सुंदरता 

मूंगफली सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है,ये गुणों का खजाना है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स, मिनरल्स और फाइटो-न्यूट्रिएंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। आइए आपको बताते हैं कि मूंगफली किस प्रकार हमारे लिए लाभकारी होती है।

झुर्रिया नहीं होती

अगर आप त्वचा को हमेशा जवान और चमकदार बनाए रखना चाहते हैं तो इसमें मूंगफली आपकी मदद कर सकती है। मूंगफली में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सि़डेंट चेहरे की लाइन्स, रिंकल्स और दूर करते हैं। साथ ही मूंगफली खाने से विटामिन सी और ई भी हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है और इससे त्वचा में कसावट आती है।

पढ़ें :- Health Tips: पेट के लिए ही नहीं बल्कि दिल के लिए बेहद फायदेमंद है पपीता, ऐसे करें सेवन

त्वचा से दाग

धब्बों को दूर करती है अगर आप भी अपने चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान है और अपने चेहरे को बेदाग बनाने के लिए कईं जतन कर चुके हैं तो अब आपको मूंगफली खाने की ज़रूरत है। जी हां, मूंगफली में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट हमारे शरीर को डिटॉक्स करते हैं और त्वचा को बेदाग बनाते हैं।

बालों को सफेद होने से रोकती है

अगर आप असमय सफेद हुए अपने बालों से परेशान है तो मूंगफली आपको इस परेशानी से निजात दिला सकती है। मूंगफली बालों को सफेद होने से रोकती है। साथ ही ये बालों की शाइन भी बरकरार रखती है और उन्हे सफेद होने से रोकती है।

त्वचा नहीं होती है रूखी

मूंगफली त्वचा के रूखेपन को दूर कर आपके चेहरे पर ग्लो लेकर आती है। इसमें कईं हैल्दी फैट्स होते हैं जो त्वचा के लिए लाभदायक हैं।

शरीर को ताकत मिलती है

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

मूंगफली शरीर को एनर्जी भी देती है साथ ही इसे खाने से डाइजेशन सिस्टम भी सुधरता है।

खून की कमी नहीं होती है

अगर आप एनीमिया से ग्रस्त हैं तो आपको रोज़ाना मूंगफली खाना चाहिए, इससे खून की कमी नहीं होती है।

Advertisement