Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Vidyut Jamwal एयरपोर्ट पर ऐसी ड्रेस में हुए स्पॉट, फैंस बोले- बच्चों का डायपर क्यों पहना है …

Vidyut Jamwal एयरपोर्ट पर ऐसी ड्रेस में हुए स्पॉट, फैंस बोले- बच्चों का डायपर क्यों पहना है …

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) रविवार को मंगेतर नंदिता महतानी (Fiance Nandita Mahtani) के साथ मुंबई हवाईअड्डे (Mumbai Airport) पर स्पॉट हुए। कपल ने कुछ वक़्त पहले ही सगाई की है। एयरपोर्ट पर विद्युत (Vidhyut Jamwal) कुछ अलग प्रकार के कपड़ों में दिखाई दिए।

पढ़ें :- Cute girl video: छोटे भाई की एक झलक देखते ही खुशी से झूम उठी नन्नी बच्ची, वीडियो देख लोगो बोले सो क्यूट

आपको बता दें, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विद्युत के ऑउटफिट (Vidhyut outfits) को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना आरम्भ कर दिया। कई लोगों ने उनके फैंशन सेंस की तुलना रणवीर सिंह (Ranveer singh) से भी कर दी है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्युत मुंबई हवाईअड्डे (Mumbai Airport) के भीतर प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं। भीतर जाने से पहले वह मंगेतर नंदिता (Fiance Nandita Mahtani) के साथ पैपराजी के समक्ष पोज देकर तस्वीरें क्लिक करवाते हैं। इस के चलते विद्युत (Vidhyut Jamwal) सफ़ेद रंग के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना आरम्भ कर दिया।

विद्युत के ऑउटफिट को लेकर एक शख्स ने लिखा, ये रेनकोट है क्या?’ दूसरे ने कमेंट किया, रणवीर सिंह का असर है। किसी ने लिखा, बच्चों का डायपर क्यों पहना है विद्युत सर ने? वहीं एक और शख्स ने कमेंट किया, ये केवल बॉइलर सूट है, जो शिप में इस्तेमाल होता है। इस प्रकार कमेंट कर विद्युत को ट्रोल किया जा रहा है। बता दे कि विद्युत जामवाल की मंगेतर नंदिता महतानी पेशे एक सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हैं।

पढ़ें :- Video-अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो न प्यार है' के 25 साल पूरे होने का मनाया जश्न , हुई उप्स मोमेंट का शिकार
Advertisement