UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज अन्न संकल्प लिया। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि किसानों पर अत्याचार करने वाली भाजपा सरकार (BJP government) को इस बार हटायेंगे। साथ ही कहा कि गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान दिया जाएगा।
पढ़ें :- महराजगंज पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले बाप-बेटे को किया गिरफ्तार
इसको लेकर एक अलग से फंड बनाया जाएगा। वहीं, अखिलेश ने एक बार फिर से 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के साथ ही सिंचाई क लिए किसानों को बिजली मुफ्त दी जाएगी। साथ उन्होंने कहा कि, सरकार बनने पर आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाएगा।
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को ब्याज मुफ्त लोन और बीमा भी किसानों को दिया जाएगा। इसको हम कैसे करेंगे, इसकी पूरी जानकारी हम घोषणापत्र में देंगे। साथ ही उन्होंने जल्द ही घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान किया है।
बता दें कि, सपा के अन्न संकल्प कार्यक्रम के दौरान लखीमपुर के तेजिंदर बिर्क भी अखिलेश यादव के साथ मौजूद थे। आरोप है कि, लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान तेजिंदर बिर्क भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश गई थी।