Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. श्रीधरन के भाजपा में शामिल होने से नहीं पड़ेगा केरल विधानसभा चुनाव पर कोई असर: शशि थरुर

श्रीधरन के भाजपा में शामिल होने से नहीं पड़ेगा केरल विधानसभा चुनाव पर कोई असर: शशि थरुर

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली हो या लखनऊ दोनो जगह अगर मेट्रो का परिचालन सफल हुआ है तो उसका पूरा श्रेय ई श्रीधरन को जाता है। श्रीधरन को इसी कारण से मेट्रोमैन कह के पुकारा जाता है। श्रीधरन ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। वो केरल में होने वाले अगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ते नजर आयेंगे। उनके चुनावी मैदान में उतरने के खबरों को लेकर शशि थरुर का बयान ​​सामने आया है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

एक न्यूज एजेंसी को दिये गये साक्षात्कार में थरुर ने कहा कि श्रीधरन के चुनाव लड़ने से केरल में भाजपा के स्थिती में कोई परिर्वतन नहीं आयेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वर्तमान सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि ई. श्रीधरन को कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है, केरल चुनाव में उनका प्रभाव न्यूनतम रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भाजपा केरल चुनाव में कुछ सीटों को छोड़कर अन्य जगहों पर दावेदारी भी पेश नहीं कर पायेगी।

उसने पिछली बार जो एक सीट जीती थी, उस प्रदर्शन में सुधार करना उसके लिए मुश्किल होगा। भाजपा के सदस्य बन चुके ई श्रीधरन ने शुक्रवार को कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है। श्रीधरन भाजपा की तरफ से अगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement