Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sri Lanka new PM Dinesh Gunawardena : श्रीलंका के नए PM बने दिनेश गुणावर्धने, विदेश मंत्री और शिक्षा मंत्री रह चुके हैं

Sri Lanka new PM Dinesh Gunawardena : श्रीलंका के नए PM बने दिनेश गुणावर्धने, विदेश मंत्री और शिक्षा मंत्री रह चुके हैं

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sri Lanka new PM Dinesh Gunawardena: आर्थिक संकट का सामना कर हे पड़ोसी देश श्रीलंका को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। दिनेश गुणावर्धने ने आज श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। गुणावर्धने की नियुक्ति छह बार के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति बनने के बाद हुई है। 73 साल के गुणावर्धने इससे पहले विदेश मंत्री और शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। इसी के साथ श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

बता दें कि श्रीलंका (Sri Lanka) में रानिल विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद सेना और प्रदर्शनकारी फिर से आमने-सामने आ गए हैं. शुक्रवार को रानिल (Ranil Wickremesinghe) के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से पहले ही सेना राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर डटे प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंच गई।

Advertisement