Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs SRI: ईशान किशन की विकेटकीपिंग देख एक समय लगा उनके अंदर घुस गई है धोनी की आत्मा

IND Vs SRI: ईशान किशन की विकेटकीपिंग देख एक समय लगा उनके अंदर घुस गई है धोनी की आत्मा

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे(Sri Lanka tour) पर विकेटकीपर बल्लेबाज(Wicket-keeper batsman) के तौर पर गए इशान किशन( Ishan Kishan) ने अभी तक अपनी बैटिंग और विकेटकीपिंग दोनों से प्रभावित किया है। श्रीलंका के खिलाफ रविवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल(T20 International) मैच में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर इशान ने जिस तरह से श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका(Dasun Shanaka) को स्टंप आउट किया, उसे देखकर फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी याद आ गए।

पढ़ें :- CT 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहां देख पाएंगे लाइव? जानें- डेट-टाइम, लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

विकेट के पीछे अपनी तेजी के लिए मशहूर रहे टीम इंडिया(Team India) के पूर्व कप्तान धोनी इस तरह से कई बल्लेबाजों को स्टंप आउट कर चुके हैं। दसुन शनाका ने बस हल्का सा अपना पैर उठाया था और इशान ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और तेजी से उन्हें आउट कर भारत को आठवां विकेट दिलाया। आपको बता दें कि भारत ने ये मैच 38 रनों से जीत लिया है। भारत की जीत के मुख्य सूत्रधार(Chief Facilitator) रहे सूर्य कुमार यादव(Surya Kumar Yadav) जिन्होंने 50 रनों की पारी खेली और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) ने चार विकेट झटकें। भुवनेश्वर को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मैन आफ द मैच के रुप में मिला।

पढ़ें :- ODI और T20I में बल्लेबाजों की अब न चलेगी चालाकी; ICC करने जा रहा बड़ा बदलाव

 

 

 

Advertisement