Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान की स्टेज 4 लागू, प्रदुषण से हवा गंभीर श्रेणी में पहुंची

नोएडा में ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान की स्टेज 4 लागू, प्रदुषण से हवा गंभीर श्रेणी में पहुंची

By Sachin 
Updated Date

नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र का वायू प्रदुषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। शुक्रवार को भी सुबह से शाम तक धुंध की चादर बिछी रही है। बढ़ते प्रदुषण के कारण एनसीआर क्षेत्र में लोगो का जीना दूभर हो गया है। बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए नोएडा प्रशासन द्वारा जहां गुरुवार को जिले के कक्षा 8 तक के सभी स्कूलो को बंद करने के आदेश दिये गये थे वहीं, शुक्रवार को जिले में ओर भी पाबंदियो को लागू करने के आदेश दिये है।

पढ़ें :- UP Board School Holidays : माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, जोड़े गए ये नए अवकाश

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की 4 स्टेज लागू
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक्यूआई 400 को पार कर गया है जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। इसी को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने शुक्रवार को जिले में ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान की 4 स्टेज लागू कर दी है और इसके तहत नई पाबंदिया भी लगा दी है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा में केवल बीएस-6 स्टैंडर्ड को छोडकर बाकि डीजल से चलने वाले वाहनो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा सभी कन्सट्रक्शन साइटो को तुरंत बंद करने के आदेश दिये गये है। सीएनजी से चलने वाली इंडस्ट्री पर कोई पाबंदी नही लगाई गई है।

जो बच्चे स्कूल जायेंगे उनकी आउटडोर एक्टिविटी पूरी तरह प्रतिबंधित
नोएडा जिलाअधिकारी के आदेश में जनपद में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलो को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन क्लास चलाने के लिये कहा गया है। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलो को खोलने या ऑनलाइन क्लास चलाने का फैसला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावको पर छोड़ा है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कक्षा आठ से ऊपर के जो बच्चे स्कूल में आते है उनकी आउटडोर एक्टिविटी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

पढ़ें :- महिला सुरक्षा की बातें सिर्फ थाना में हैं लिखी, पुलिस की कार्यप्रणाली से साफ है कि सब दावे हवा-हवाई : राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला

ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 440
नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार को भी प्रदुषण का कहर जारी रहा। केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली के एक्यूआई 449, नोएडा का एक्यूआई 418, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 440, गाजियाबाद का एक्यूआई 401, फरीदाबाद का एक्यूआई 411 और गुरुग्राम का एक्यूआई 435 रहा है।

Advertisement