Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Street Musician Videos: स्ट्रीट म्यूजिशियन का गाना सुन आप भी रह जायेंगे दंग, बड़े बड़े सिंगर्स को आया पसीना

Street Musician Videos: स्ट्रीट म्यूजिशियन का गाना सुन आप भी रह जायेंगे दंग, बड़े बड़े सिंगर्स को आया पसीना

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Street Musician Videos: संगीत थकी हुई आत्मा के लिए एक बाम का काम करता है. और इसमें आपके मूड को लिफ्ट करने की क्षमता है. और अधिकांश लोग इससे सहमत होंगे. खैर, आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक इस बारे में क्यों बात कर रहे हैं.

पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

क्योंकि एक क्लिप जो ऑनलाइन वायरल हो गई है, एक स्ट्रीट म्यूजिशियन और एक आदमी को एक साथ ‘मन भार्या’ गाते हुए देखा जा सकता है. संगीत प्रेमियों को यह गाना बहुत पसंद आएगा.

अब वायरल हो रहे इस वीडियो को रणवीर ठाकुर (Ranveer Thakur) नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, एक स्ट्रीट म्यूजिशियन को गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है, जबकि एक व्यक्ति ने बी प्राक का ‘मन भार्या’ गाया.


बाद में उनके साथ स्ट्रीट संगीतकार के साथ एक शख्स भी शामिल हो गया और उनका गाना कानों को सुनने के लिए बहुत सुखदायक था. पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक उस शख्स का नाम लव सिंह और संगीतकार का नाम शिवम था.

Advertisement