लखनऊ: उत्तर प्रदेष में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मददेनजर सियासी पारा तेजी से उपर चढ़ रहा है। राज्य में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए छोटेबड़े सभी राजनितिक दल आपने कील कांटे दुरूस्त कर रहें है। सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर है। इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज लखनऊ में 11 बजे अपनी पार्टी की बैठक बुलाई राज्य में साल 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। खबरों के अनुसार , सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर से बीजेपी के नेताओं की बात चल रही है। इस काम में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वांचल के कुछ बड़े नेताओं को लगाया हैं। ओपी राजभर बीजेपी से अलग होने के बाद लगातार हमलावर रहे हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के अगले ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से ही यूपी में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है। राज्य मंे सत्ताधारी दल के बड़े नेता राजधनी जखनउ में आ कर सरकार और संगठन के लोगों से मौजूदा स्थितियों का जायजा ले कर आगे की रणनीति बना रहे रहे है। दो दिन पहले ही पूर्व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं। योगी की भी इस दिल्ली यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।