Sudan Crisis: सूडान में सत्ता के लिए संघर्ष में हिंसा और अराजकता का माहौल बना हुआ है। देश में सेना-अर्धसैनिक के बीच संघर्ष में अब तक 200 लोगों की मौत और 1,800 लोग घायल हो गए। सूडान पर नियंत्रण को लेकर सेना और अर्धसैनिक बल के बीच संघर्ष लगातार जारी है। संघर्ष के कारण अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही चिकित्सा और भोजन आपूर्ति पर भी असर पड़ा है।
पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया
हिंसा के दौरान हवाई हमले और भारी गोलाबारी देखने को मिल रही है। खबरों के अनुसार, यह हिंसा सशस्त्र बलों के कमांडर अब्देल फतेह अल बुरहान (Abdel Fattah al-Burhan) और rapid support force (आरएसएफ) के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान दागलो (Mohamed Hamdan Daglo) के बीच सत्ता के लिए संघर्ष का हिस्सा है। एक हफ्ते तक चलने वाले इस सत्ता संघर्ष ने शनिवार को घातक हिंसा का रूप ले लिया था।
सूडान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और घरों में रहने की सलाह दी है। दूतावास ने ट्वीट कर भारतीयों से शांत रहने और अद्यतन जानकारी का इंतजार करने का भी आग्रह किया था।