Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Alia Bhatt को अचानक लोग बुलाने लगे आलू जी, एक्ट्रेस ने भड़क का दिया ऐसा जवाब सबके उड़े होश

Alia Bhatt को अचानक लोग बुलाने लगे आलू जी, एक्ट्रेस ने भड़क का दिया ऐसा जवाब सबके उड़े होश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : आलिया भट्ट बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में एक हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने अब तक के करियर में कईं सुपर डुपर हिट फिल्में दी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

पढ़ें :- PM नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से किया कपूर फैमिली का स्वागत, तस्वीर हुई वायरल

इन सबके बीच आलिया भट्ट को हाल ही में मुंबई के सेंट रेजिस होटल में जीक्यू के मेन ऑफ द ईयर इवेंट में स्पॉट किया गया था. इस दौरान पैप्स ने जब एक्ट्रेस को उनके निक नेम से बुलाया तो आलिया का रिएक्शन भी देखने लायक था. जीक्यू के मेन ऑफ द ईयर इवेंट में आलिया काफी ग्लैमरस अवतार में पहुंची थीं.


एक्ट्रेस ने मैचिंग हील्स और स्ट्रेट बालों के साथ ब्रिक-रेड प्लेसूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आलिया ने अपने इस आउटफिट के लिए काफी तारीफ बटोरी. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस पैप्स के साथ मस्तीभरी नोकझोंक करती भी दिखीं जो अब काफी वायरल हो गई है.


दरअसल जब आलिया इवेंट में कैमरे के लिए पोज़ दे रही थी, तो पैपराजी ने उन्हें उनके निक नेक “आलू जी” से बुलाया. ये सुनकर आलिया पहले तो कंफ्यूज नजर आईं और फिर उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि “ये क्या नया शुरू हो गया है आलू जी?” इसके बाद वह हंस पड़ीं जब लोगों ने उनके लुक की तारीफ की.

पढ़ें :- आलिया के साथ सेल्फी ले रहे फैन की शर्ट पकड़कर घसीटने पर एक्ट्रेस ने बॉडीगार्ड को लगाई फटकार, जमकर हो रही हैं तारीफ
Advertisement