Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Deep Neck Floor Length Bodycon Dress में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार, वायरल हुई तस्वीरें

Deep Neck Floor Length Bodycon Dress में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार, वायरल हुई तस्वीरें

By आराधना शर्मा 
Updated Date

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना जल्द की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है. आज मुंबई में इसका प्रीमियर रखा गया. जिसमें किंग खान (king khan) पूरी फैमिली के साथ पहुंचे.

पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें

द आर्चीज (The Archies) का प्रीमियर Jio Convention centre में रखा गया. जिसमें सुहाना खान (Suhana Khan) बेहद ही बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अवतार में पहुंची. अपनी फिल्म के प्रीमियर में सुहाना खान मरून कलर की डीपनेक फ्लोर लेंथ बॉडीकोन ड्रेस में पहुंची थी. जो काफी शिमरी थी.


सुहाना खान ने अपना ये गॉर्जियस लुक खुले बालों और सेटल मेकअप के साथ पूरा किया है. हर तस्वीर में सुहाना कहर ढहाती नजर आ रही हैं. वहीं बेटी की पहली फिल्म के प्रीमियर में शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली गौरी खान, दोनों बेटे आर्यन और अबराम खान के अलावा अपनी सास के साथ पहुंचे.


इस दौरान पूरी खान फैमिली ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आई. जिन्होंने एक साथ पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए. बता दें कि सुहाना खान के साथ इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी अपना डेब्यू कर रहे हैं.

पढ़ें :- Aaliyah Kashyap Wedding Reception: सुहाना खान को साड़ी में भीं देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- चलना तक तो आता नहीं...

 

Advertisement