सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के लमौली गांव निवासी दयाशंकर के पुत्र हर्ष को स्थानीय लोगो के द्वारा तालिबानी सजा दी गई है। दयाशंकर के अनुसार उसका पुत्र 23 मई को कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के राईबीगो में अपने नाना राम सुख के घर गया था। आरोप है कि 25 मई को सुबह 4 बजे घर से बुलाकर बाग में ले गए और वहां पहले से मौजूद राम तीर्थ वर्मा, इंद्रभान वर्मा, राम बक्श सिंह, सुभाष निषाद व राम प्यारे और अन्य ने मेरे बेटे को मारापीटा।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
सुल्तानपुर: युवक को दी तालिबानी सजा, हाथ को लाठी के बल बांधाकर लात-घुंसों से पीटा pic.twitter.com/KcuasqBssX
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) May 28, 2022
आरोप तो यह भी है कि राम तीर्थ की पत्नी सावित्री ने मेरे पुत्र को घर में छुपाया फिर झूठा आरोप लगाते हुए हाथ पैर बांधकर उसे पीटा और जमीन पर पटक दिया। पुलिस इस शिकायत की जांच कर रही है।
पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना
पीड़ित के पिता पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही वायरल हो रहे वीडियो में भी दिख रहा है कि युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। उसके हाथ को डंडे के सहारे बांध दिया गया है। यही नहीं कई लोग मिलकर उसको पीट रहे हैं। पीड़ित युवक के पिता ने ममाले में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।