Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Summer Plant Care : बालकनी में लगे पौधों को सूखने से ऐसे बचाएं गर्मियों की छुट्टियों में , हरे भरे रहेंगे

Summer Plant Care : बालकनी में लगे पौधों को सूखने से ऐसे बचाएं गर्मियों की छुट्टियों में , हरे भरे रहेंगे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Summer Plant Care : देखने में मन को सुख देने वाले हर पौधे वातावरण को भी सुरम्य बनाते है। लोग घरों की बालकनी में गमलों के फूलों और लताओं के पौधे लगाते है। गर्मी के मौसम में अगर एक दिन भी पौधों को पानी न मिले तो वो मुरझा जाते है। ऐसे में अगर आप कोई लंबी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तों पौधों के मुरझााने का खतरा बराबर बना रहता है।अगर आप गर्मी में बाहर जा रहे हैं, तो ये टिप्स अपनाएं जिससे आपके पौधे एक हफ्ते नहीं मुरझाएंगे।

पढ़ें :- Breast Milk : मां के दूध में निकला कैंसर वाला जहर, बिहार के इन 6 जिलों के नौनिहालों की जान पर आफत

नारियल के छिलकों का करें इस्तेमाल
पौधों को बिना पानी दिए भी मिट्टी में नमी बरकरार रखने के लिए आप पौधों की जड़ में नारियल का सूखा बुरादा डालें। नारियल के छिलकों को सुखाकर इनका बुरादा बनाने के बाद पौधों की जड़ में इसे डालकर अच्छे से मिला दें और पर्याप्त मात्रा में पानी का छिड़काव कर दें। ऐसा करने से पौधों में ज्यादा समय तक नमी और ठंडक बनी रहेगी।

पानी का व्यवस्था करें
पौधों को हमेशा पानी देना चाहिए। अगर आप कहीं जा रहे हों, तो पौधों के ट्रे में खूब पानी भर दें या फिर ऑटोमेटिक पानी देने वाली मशीन लगा दें। इससे पौधे अपने आप को तरोताजा रख सकेंगे। यह तरीका पौधों को सूखने से बचाएगा।

धूप से दूर रखें
अपनी बालकनी में या छत पर पौधे छोड़कर न जाएं। बल्कि इसकी जगह आप पौधों को किसी ठंडी जगह में रखें। आप पौधों को बाथरूम में रख सकते हैं क्योंकि घर के बाकि जगहों के मुकाबले बाथरूम ज्यादा ठंडा रहता है।

 

पढ़ें :- अब Gen-Z के तंबाकू उत्पाद सेवन को इस इस्लामिक मुल्क ने किया बैन, ऐसा सख्त कानून लागू करने वाला दुनिया का पहला देश बना
Advertisement