Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Invisible Women Web Series से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे अन्ना, इस हसीना संग आएंगे नजर

Invisible Women Web Series से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे अन्ना, इस हसीना संग आएंगे नजर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड के अन्ना करे जाने वाले फेमस एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अब वेब सीरीज ‘इनविजिबल वुमन’ (Invisible Women) से ओटीटी डेब्यू करने जा रहें हैं। दरअसल, यूडली फिल्म्स (Yoodlee Films) द्वारा निर्मित और तमिल निर्देशक राजेश एम. सेल्वा (Rajesh M. Selva) द्वारा अभिनीत, नोयर एक्शन थ्रिलर श्रृंखला (thriller series) में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भी हैं।

पढ़ें :- 14 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में रखा कदम, 700 करोड़ की है मालिकिन, इनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं फेल

आपको बता दें, अपने डिजिटल डेब्यू (digital debut) के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा, ‘आज एक वेब सीरीज में कुछ ऐसा होना चाहिए जो इसे पहले से मौजूद आख्यानों के बंधन से अलग कर सके, और ‘इनविजिबल वुमन’ की कहानी ने तुरंत मेरा ध्यान खींचा। ‘

फ्लोर पर आई सीरीज ‘इनविजिबल वुमन’ (Invisible Women) फिलहाल फ्लोर पर जा रही है और आने वाले महीनों में यूडली फिल्म्स द्वारा घोषित कई सीरीज में से यह पहली होगी। सुनील शेट्टी ने आगे कहा, ‘मैं ‘इनविजिबल वुमन’ को जीवंत करने के लिए यूडली के साथ सहयोग करने और इस तरह की अनोखी वेब सीरीज से अपनी शुरुआत करने के लिए बहुत खुश हूं।’


अब तक 17 फिल्मों का है अनुभव प्रोडक्शन हाउस के पास 17 फीचर फिल्मों के साथ ओटीटी स्पेस में अनुभव है और कुछ नाम रखने के लिए ‘अज्जी’, ‘हामिद’, ‘कॉमेडी कपल’ और ‘एक्सोन’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।

Advertisement