Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sunita Singh jeevan Parichay : सुनीता सिंह ने ठाकुर मतदाताओं में सेंध लगाकर खिलाया कमल, बनीं विधायक

Sunita Singh jeevan Parichay : सुनीता सिंह ने ठाकुर मतदाताओं में सेंध लगाकर खिलाया कमल, बनीं विधायक

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sunita Singh jeevan Parichay

Sunita Singh jeevan Parichay: यूपी (UP) के गाजीपुर जिले (Ghazipur District) में निर्वाचन क्षेत्र – 379, जमानियां विधानसभा सीट (Constituency – 379, Jamanian Assembly seat) से सुनीता सिंह (Sunita Singh) पहली बार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में पहली बार विधायक चुनी गई है। इन्होंने अपने निकटतम बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के उम्मीदवार अतुल राय (Atul Rai) को 9264 वोटों से हराया था। हालांकि, इसके बाद 2019 के लोक सभा चुनावों में अतुल राय मऊ जिले की घोषी लोक सभा सीट(Ghoshi Lok Sabha Seat ) से सांसद निर्वाचित हो गए।

पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे

​शिक्षा और जीवन शैली

सुनीता सिंह (Sunita Singh) का जन्म झारखंड (Jharkhand) के चतरा जिले (Chatra District) में हुआ था। उन्होंने 1986 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने 06 जून, 1990 को परीक्षित सिंह से शादी की है।

ये है पूरा सफरनामा

नाम – सुनीता सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 379, जमानियां विधानसभा सीट, गाज़ीपुर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम – ध्रुव नारायण सिंह
जन्‍म तिथि – 21 दिसम्बर, 1964
जन्‍म स्थान – बिहार
धर्म – हिन्दू
शिक्षा – स्नातक
विवाह तिथि – 06 जून, 1990
पति का नाम – परिक्षित सिंह
सन्तान – एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय – कृषि
मुख्यावास – ग्राम-पोस्ट गहमर, जनपद- गाजीपुर

पढ़ें :- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके...कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

जखनियां विधानसभा सीट (Jakhania Vidhansabha Seat) का ऐतिहासिक महत्व

इस सीट पर दलित वोटों की संख्या ज्यादा है। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद (Param Vir Chakra winner Veer Abdul Hameed) का गांव घामुपुर इसी विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। इसके साथ ही हथियाराम मठ और भुड़कुड़ा मठ भी इसी विधानसभा में है।

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा की सदस्‍या प्रथम बार निर्वाचित

Advertisement