मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Akshay Kumar) की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG-2) को क्रिटिक्स की तरफ से काफी सहराना मिली थी। सेक्स एजुकेशन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अब ओटीटी पर भी दस्तर देने के लिए तैयार है।
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
सोशल मैसेज पर आधारिक ‘ओएमजी 2’ को आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। अक्षय कुमार की ये फिल्म 8 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। नेटफ्लिक्स ने इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है।
बता दें कि ‘ओएमजी 2’ के साथ ‘गदर 2’ भी 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। वैसे तो कमाई के मामले में ‘गदर 2’ ने बाजी मार ली, लेकिन दर्शकों ने अक्षय की ‘ओएमजी 2’ को भी खूब प्यार दिया था। फिल्म का कॉनसेप्ट लोगों को खूब पसंद आया।
वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपनी लागात के अनुसार ठीक-ठाक कमाई कर ली थी। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने में सफल रही।