नई दिल्ली: बॉलीवुड आइटम गर्ल कही जान वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म Shero की काफी चर्चाओं में हैं। अब हाल ही में उनके फैंस के लिए उन्होंने कुछ खास किया है। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और नई फिल्म का ऐलान किया है। आप देख सकते हैं सनी ने अपनी फिल्म का टीजर रिलीज किया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया के साथ पहुंची तिरुपति मंदिर, पारंपरिक परिधान में जीता फैंस का दिल
हाल ही में सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक अलग किरदार को निभाते हुए दिखाई दे रही हैं। आप देख सकते हैं सनी ने अपनी फिल्म Shero का टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म का टीजर Psychological thriller दे रहा है।
सनी ने इससे पहले इस तरह का रोल पर्दे पर कभी नहीं निभाया है और इसी के चलते उन्हें पहली बार ऐसे देखना मजेदार होगा। आप देख सकते हैं रिलीज किए गए टीजर में सनी काफी जख्मी रूप में नजर आ रही हैं। वहीं उनके साथ सीढ़ियों में एक लड़का नजर आ रहा है।
इस वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि ये फिल्म काफी थ्रिलर सी भी होने वाली है। वैसे सनी लियोन ने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं इस फिल्म का हिस्सा बनने के बाद। ये फिल्म एक psychological thriller फिल्म है और इस फिल्म को 4 भाषाओं में तामिल, हिंदी, तेलगू और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।’ आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस समय फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन फैंस को बेताबी से रिलीज का इंतज़ार है।