वाराणसी। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने कहा कि अगर मौका मिला तो धार्मिक फिल्में करूंगी, लेकिन इस तरह की फिल्में बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए। ग्लैमरस फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) आईएएस अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) के म्यूजिक एल्बम में वह खुद काम कर रही हैं। इसके प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंची थी। अभिनेत्री ने जगतगंज स्थित होटल कामेश हट में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर काम करने का पैशन होना चाहिए। दिल से किया जाने वाला हर काम अच्छा होता है। गुरुवार को “मेरी पार्टी में थर्ड पार्टी का क्या काम” रैम्प सॉन्ग लांच हुआ।
पढ़ें :- Sunny Leone के नाम से खाते में हर महीने मिल रहे थे महतारी वंदन योजना के एक हजार रुपये, सच्चाई जानकर रह जाएगे हैरान
#SunnyLeone #GangaAarti #IASAbhishekSingh #DanielWeber #Ganga
वाराणसी के घाट पर गंगा आरती में शामिल हुईं एक्ट्रेस सनी लियोनी, IAS अभिषेक सिंह भी मौजूद, गुरुवार को "मेरी पार्टी में थर्ड पार्टी का क्या काम" रैम्प सॉन्ग हुआ लांच। pic.twitter.com/EJJh8xmkku— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 17, 2023
अपनी काशी यात्रा को लेकर वह बेहद उत्साहित रहीं। उन्होंने बताया कि बताया कि गंगा में नाव की सैर करने के साथ चाय पिएंगी और बनारसी पान भी खाएंगी। अपनी क्रिकेट की दीवानगी को भी जाहिर किया। विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की जीत और फाइनल मैच के लिए शुभकामना दीं। अपने एलबम के बारे में अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने बताया कि इसके गीत युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए शूट किए गए हैं। मस्ती भरे गीतों को उन्होंने खुद लिखा, कंपोज किया और गाया भी है।
पढ़ें :- Video-Sunny Leone की हॉटनेस ने बढ़ाया तापमान,एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी में दिए किलर पोज
जिंदगी में सपने देखने के साथ उसे पूरा करने के लिए प्रयास भी करना चाहिए: अभिषेक सिंह
पढ़ें :- सनी लियोनी ने दूसरी बार रचाई शादी, साथ जीने-मरने की खाई कसमें
आईएएस अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) ने कहा कि फिल्मों में काम करने का उनका मन पहले से था। कोई प्लटेफार्म नहीं मिल पा रहा था। उनका कहना है कि जिंदगी में सपने देखने चाहिए और उसे पूरा करने के लिए प्रयास भी करना चाहिए। नाना पाटेकर द्वारा फैन को थप्पड़ मारने पर अभिषेक ने कहा कि यह गलत है अगर पीड़ित उनके पास आता है तो उनकी कानूनी कार्रवाई करने सहायता करूंगा। अभिषेक सिंह के साथ सनी लियोनी (Sunny Leone) ने बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) का दर्शन किया और गंगा आरती में भी शामिल हुए।