नई दिल्ली: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर जो हंगामा जारी है उसकी गूंज अब देश के हर हिस्से में सुनाई दे रहा है। जबकि मुस्लिम पक्ष ने सर्वे पर रोक की मांग उठाई थी। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट आज मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करने वाला है, लेकिन इससे पहले हिंदू पक्ष ने भी एक याचिका दायर की है।
पढ़ें :- CM एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा इस्तीफा; अपने समर्थकों से की ये बड़ी अपील
ज्ञानवापी परिसर में सोमवार को भी सर्वे किया गया। तीसरे दिन के सर्वे का काम समाप्त हो गया है। वहीं, अब 17 मई सर्वे रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, तीसरे तीन का सर्वे समाप्त होने के बाद हिंदू पक्ष की तरफ से बड़ा दावा किया गया। हिंदू पक्ष की तरफ से दावा किया गया है कि ‘अंदर बाबा मिल गए’।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो तहखाने के अंदर एक हिस्से में जमा मलबे व पानी को निकाल कर वीडियोग्राफी कराई गई। वहीं ज्ञानवापी के गुंबद की आज फिर वीडियोग्राफी हुई।
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी परिसर क्षेत्र की सर्वे तीन दिनों तक करीब 10 घंटे सर्वे चला । जिसके बाद से कहा जा रहा था मंगलवार को वाराणसी के सिविल कोर्ट में वीडियोग्राफी रिपोर्ट पेश की जाएगी।