GATE 2022: कोरोना महामारी के कारण कई परिक्षाएं रद्द कर दी गई है। इसी को देखते हुए छात्र गेट 2022 के परीक्षा को टालनें की मांग कर रहे है। इस मांग को लकर छात्र सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है। जिसको लेकर कोर्ट जल्द ही सुनवाई करने को तैयार हो गया है। कोर्ट ने कहा कि इस याचिका को सूची में शामिल किया जाएगा।
पढ़ें :- NIFT 2025 एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 9 फरवरी को होगी परीक्षा
याचिकाकर्ताओं के वकील पल्लव मोंगिया ने बताया कि इस परीक्षा में 9 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा शनिवार से 200 केंद्रों पर होनी हैं, लेकिन परीक्षा प्राधिकरण की ओर से अब तक कोई भी corona guidelineसे जुड़ी जानकारी नहीं दी गई है।
IIT Kharagpur ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर Gate2022 का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। छात्र अपने पंजीयन क्रमांक और Password की मदद से
login कर के प्रवेश पत्र को downlodeकर सकते हैं।