Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. एक इंटरव्यू में बोले सुशील मोदी, मांझी जी को 10 दिनों के लिए भेज दीजिए पुलवामा

एक इंटरव्यू में बोले सुशील मोदी, मांझी जी को 10 दिनों के लिए भेज दीजिए पुलवामा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सेना के जवानों  (Army Men) के साथ आतंकी आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। इनमें गरीब मजदूर वर्ग के लोग शामिल हैं। मौत के भय के कुछ मजदूरों ने जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir)  से पलायन भी शुरू हो गया है। आतंकियों (Terrorists) के मंसूबों को नाकाम करने के लिए सरकार सुरक्षाबल पूरी रणनीति के साथ काम कर रहे हैं। इस सब के बीच कश्मीर में आतंकियों की इस टारगेट किलिंग के बहाने नेता भी अपने-अपने टारगेट पर निशाना साध रहे हैं।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir)  में बने हालातों को लेकर बिहार के दो नेताओं ने ऐसे ही बयान दिए हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi) ने 15 दिन में स्थिति सुधारने की बात कही है। मांझी के जवाब में बीजेपी से राज्यसभा सासंद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi)  ने मांझी को 10 दिन के लिए कश्मीर भेजने की बात कह दी है।

एक समाचार चैनल से बात करते हुए बीजेपी से राज्यसभा सासंद व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि मांझी जी को 10 दिनों के लिए पुलवामा भेज दीजिए, 10 दिन रहकर आ जाएं। इस मुद्दे पर ऐसी हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। ये मुद्दा संवेदनशील है, कश्मीर को संभालना आसान काम नहीं है। पूरी सरकार वहां के हालात को बेहतर करने में जुटी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में आतंकियों ने बिहार के लोगों को टारगेट नहीं किया है। उन्होंने माइग्रेंट और वहां के अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया है। इसमें यूपी के लोगों की भी जान गई है। हमारी सरकार वचनबद्ध है, हम कश्मीर के हालात बिगड़ने नहीं देंगे।

जीतनराम मांझी ने क्या कहा था?

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

मांझी ने कहा था कि कश्मीर को सुधारने की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड दीजिए, 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा। मांझी ने यह भी कहा कि बिहारी भाइयों की हत्या से मन व्यथित है। इतने प्रयास किए जाने के बावजूद आतंकी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। कश्मीर में उग्रवाद व आतंकवादी बिहारियों को टारगेट कर रहे हैं ।

Advertisement