Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली जेल में Umesh Pal Murder की साजिश रचे जाने का शक, UP STF ने शहर में डाला डेरा

बरेली जेल में Umesh Pal Murder की साजिश रचे जाने का शक, UP STF ने शहर में डाला डेरा

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी एसटीएफ (UP STF) को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या की साजिश बरेली जेल में रचे जाने का शक है। एसटीएफ (STF) ने जिले में दो दिन से डेरा जमा चुकी है। यूपी एसटीएफ (UP STF)  टीम ने जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed ) के भाई और हत्याकांड में नामजद आरोपी खालिद अजीम उर्फ अशरफ (Khalid Azim alias Ashraf) से पूछताछ के लिए जेल प्रशासन से संपर्क साधा है। इस मामले में एसटीएफ जल्द ही उससे पूछताछ कर सकती है। बता दें कि अशरफ दो साल से जिला जेल (सेंट्रल जेल-2) में बंद है। इस दौरान पूर्वांचल के कुछ लोगों ने उससे मुलाकात भी की है।

पढ़ें :- मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के गुर्गे बना रहे गैंगस्टरों का नया गिरोह; UP पुलिस हुई अलर्ट

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की साजिश जेल के अंदर रची जाने की आशंकाओं के बीच प्रयागराज एसटीएफ (Prayagraj STF ) शनिवार को ही बरेली पहुंच गई थी। जेल प्रशासन से अशरफ की गतिविधियों और दिनचर्या के बारे में जानने के अलावा उससे जेल में मुलाकात करने वालों के संबंध में भी ब्योरा जुटाया। यह भी सुराग जुटाए कि उमेश पाल की हत्या के दौरान या हाल के दिनों में अशरफ प्रयागराज में किसी के संपर्क में तो नहीं था।

बता दें कि माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed )  गुजरात की साबरमती और उसका भाई अशरफ बरेली जेल (Bareilly Jail) में बंद है। एसटीएफ (STF)  जेल में अशरफ से मुलाकात करने वालों की कुंडली खंगाल रही है। हालांकि, अशरफ को जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। उमेश हत्याकांड (Umesh  Murder Case) के बाद उसे तन्हाई में भेज दिया गया है। माफिया अतीक भी बरेली जेल में रह चुका है। जेल अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि अशरफ से पूछताछ के लिए एसटीएफ (STF) ने संपर्क साधा है। कोर्ट की अनुमति के बाद ही एसटीएफ पूछताछ कर सकेगी।

अशरफ की निगरानी में लगी बदली गई सर्च टीम

सेंट्रल जेल-2 (Central Jail-2) में सर्च टीमों को बदल दिया गया है। अशरफ की निगरानी में लगी पुरानी सर्च टीम को रविवार को हटाकर उसके स्थान पर दूसरी टीम को तैनात कर दिया गया है। दूसरी ओर जेल में बंद टॉप-टेन अपराधियों की सूची भी रविवार को जेल प्रशासन ने शासन को भेज दी है। इनमें अशरफ का नाम भी शामिल है। शासन ने टॉप-टेन अपराधियों की निगरानी और अन्य सुरक्षा बंदोबस्तों के बारे में भी जेल प्रशासन से जानकारी मांगी है।

पढ़ें :- Video: अमेठी कांड के आरोपी चन्दन वर्मा को एनकाउंटर में लगी गोली; रोते हुए वीडियो वायरल

अशरफ को दूसरे जेल में किया जा सकता है शिफ्ट

सूत्रों के अनुसार जल्द ही अशरफ समेत कई अन्य कैदियों और बंदियों को भी बरेली जेल से अन्य किसी जिले की जेल में शिफ्ट किए जा सकता है। जेल में प्रशासनिक आधार पर पूर्वांचल की जेलों से शिफ्ट किए गए अपराधियों का ब्योरा भी जेल प्रशासन ने तैयार कर लिया है। प्रशासनिक आधार पर कुख्यात अपराधियों की समय-समय पर जेल को बदल दिया जाता है।

अशरफ उर्फ खालिद अजीम (Khalid Azim alias Ashraf) से बरेली जेल (Central Jail-2) में 50 लोगों मिले हैं। उससे मिलने वाले कई लोग पूर्वांचल के जिलों के भी हैं। अशरफ से जेल में मुलाकात करने वालों की सूची एसटीएफ (STF)  को मिल गई है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को लखनऊ और प्रयागराज से कुछ और अधिकारी बरेली पहुंच सकते हैं।

Advertisement