गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जनपद गोरखपुर स्थित श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, सत्य और अहिंसा की क्या ताकत होती है, देश की आजादी के आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में चला भारत का स्वाधीनता आंदोलन इस बात की गवाही देता है। पूरी दुनिया के लिए यह शोध और उत्सुकता का कारण भी बना हुआ है।
पढ़ें :- Cough Syrup Case: अखिलेश, बोले-बिना किसी दबाव के असली गुनाहगारों को पकड़िए, प्रधान-नगरी वाराणसी का ये हाल तो बाक़ी सब समझ सकते हैं?
मुख्यमंत्री ने कहा, बापू के सपने को साकार करने के लिए ‘स्वदेशी’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और दुनिया के लिए एक मॉडल बन रहा है और भारत की ताकत का अहसास करा रहा है। स्वदेशी…अब केवल खादी तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वदेशी भारत की दिनचर्या का पाठ बन गया है।
#UPCM @myogiadityanath ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जनपद गोरखपुर स्थित श्री @GorakhnathMndr मंदिर परिसर में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। pic.twitter.com/LDqlxP7k0K
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 2, 2025
पढ़ें :- Kanpur Hallet Hospital : जूनियर डॉक्टर समेत दो स्वास्थ्यकर्मियों पर गिरी गाज, शासन ने तीन दिन में मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट
गांधी जी की इस पावन जयंती के अवसर पर खादी में यूपी सरकार ने 25% की छूट आज से प्रारंभ की है। हम खादी के साथ-साथ हर स्वदेशी वस्तु का क्रय करें, पर्व व त्योहारों में अपने मित्रों को, परिवारजनों को, शुभचिंतकों को उसका उपहार दें। इसके साथ ही कहा, भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन कोई भारत पर युद्ध थोपेगा तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा।