Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वामी प्रसाद मौर्या का बीजेपी सरकार पर सनसनीखेज आरोप, बोले-साधु के भेष में आपराधिक प्रवृत्ति वाले दे रहे हैं मेरी सुपारी, इन पर कब होगी कार्रवाई?

स्वामी प्रसाद मौर्या का बीजेपी सरकार पर सनसनीखेज आरोप, बोले-साधु के भेष में आपराधिक प्रवृत्ति वाले दे रहे हैं मेरी सुपारी, इन पर कब होगी कार्रवाई?

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। हाल में रामचरित मानस पर कथित रूप से विवादित बयानों से चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के महासचिव व विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाकर राजनीति पारा चढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी हत्या के लिए सुपारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक वर्ग विशेष के लोग मेरी सुपारी दे रहे हैं। मौर्य ने कहा कि साधु के भेष में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं।

पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  ने कहा कि इन बयानों पर सरकार मौन हैं, जबकि एक वर्ग के लोग मेरी हत्या की साजिश में जुटे हुए है। मौर्य ने कहा कि मैंने महिलाओं,दलितों आदिवासियों की बात उठाई। यह विशेष वर्ग के लोगों को हजम नहीं हो रही है। मौर्या ने कहा कि मैंने अपनी सुरक्षा के लिए पत्र पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को भेज दिया है। इसके साथ ही सीएम और प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कल एक कार्यक्रम के दौरान मुझ पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले वही लोग थे जिन्होंने धमकी दी थी। राजू दास ने मुझ पर हमला किया। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  ने कहा कि इतनी धमकियों के बाद भी सरकार चुप है। स्वामी प्रसाद ने कहा कि मेरे ऊपर चाहे जितने हमले हो,मैं कदम पीछे नहीं लूंगा।

उन्होंने कहा कि हाथ, नाक, कान काटने के लिए सुपारी दी जा रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने सरकार से मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मौर्या ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को दो दो बार अपनी सुरक्षा के लिए पत्र लिखा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Advertisement