लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) का बुधवार को कद बढ़ाया गया है। उन्हें विधान परिषद (Legislative Council) में नेता सदन बनाया गया है। इस घोषणा से कुछ देर पहले ही जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh ) ने नेता सदन के पद से इस्तीफा दे दिया था।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
यह पहली बार है जब केशव को नेता सदन बनाया गया है। वह 2022 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे, लेकिन फिर भी उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया और अब विधान परिषद में नेता सदन की जिम्मेदारी देकर उनका कद बढ़ाया गया है।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh ) के इस्तीफा देने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को भी नेता सदन बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे , लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ दिन पहले स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh ) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे चुके हैं। उनका कार्यकाल पूरा हो गया था। भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा अब तक नहीं की है।