Sweden Village Story : दुनिया में ऐसा गांव है जहां के निवासियों को अपने गांव को बोलने में शर्म आती है।हमारा गांव ही हमारी पहचान है, जब हम कहीं जाते हैं तो इसी पहचान के साथ जाते हैं। हम गर्व से अपने गांव के बारे में लोगों को बताते हैं,लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव हैं, जिसका नाम वहां के ग्रामीण भी नहीं लेना चाहते हैं। उनको अपने गांव का नाम लेने में बेहद शर्म आती है। अब यहां के ग्रामीणों ने इस गांव का नाम बदलने की कोशिश की है। इस गांव का ऐसा नाम है, जिसे आप सोशल मीडिया पर भी नहीं लिख सकते हैं।
पढ़ें :- अमृतसरी बड़ी खाने के हैं शौंकीन तो इस Viral Video में बनने का तरीका देखने के बाद कर देंगे उल्टी
डेली स्टार Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव का नाम F..ke है, जिसे सार्वजनिक रूप से बोलना, लिखना गलत माना जाता है। सोशल मीडिया पर इस नाम को लेकर सेंसरशिप लगा हुआ है। अगर इस नाम को लिखते हैं तो आपकी आईडी भी ब्लॉक हो जाएगी। यहां के ग्रामीणों का मानना है कि गांव खुशहाल और शांत है, मगर इस नाम के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है।
इस गांव के लोगों का मानना है कि हम चाहकर भी अपने गांव का नाम सोशल मीडिया पर नहीं लिख सकते हैं। कहा जाता है कि कोई नाम इतिहास से जुड़ा हुआ होता है, मगर कई बार लोगों को परेशानी हो जाती है।