नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सिलेक्शन को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। हार्दिक की 2019 में सर्जरी हुई थी, उसके बाद से वह लगातार गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, हार्दिक पिछले कुछ समय से अच्छी बल्लेबाजी फॉर्म में भी नहीं हैं, ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके रोल को लेकर लगातार बात हो रही है। 17 अक्टूबर से विश्व कप शुरु होने जा रहा है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से पाकिस्तान (Pakistan)) के खिलाफ मैच से करेगा। ऐसे में हार्दिक की भूमिका क्या होगी ये सोचने का विषय है।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
हार्दिक पांड्या के रोल को लेकर एक सूत्र ने बताया कि, ‘जहां तक गेंदबाजी की बात है वह 100 फीसदी फिट नहीं है, तो वर्ल्ड कप में उनका रोल एक फिनिशर का होगा। हम उनकी स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे, लेकिन अभी जहां तक बात है वह धोनी की तरह टीम के लिए फिनिशर (Finisher) के रोल में खेलने उतरेंगे। हार्दिक जैसे खिलाड़ियों के बारे में आप जानते हैं कि वह 100 फीसदी समर्पण से खेलते हैं तो हम उनकी गेंदबाजी (Bowling) पर काम करते रहेंगे।