नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) 2021 में भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। 2019 के बाद पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। आज तक विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान भारत को कभी भी हराने में सफल नहीं हो पाया है। अभी टी20 विश्व कप शुरु होने में दो से तीन दिन(Three Days) का समय बचा हुआ है।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है। या यूं कहे कि बाबर ने भारत को चेताया है। आजम ने कहा है कि, ‘हमारा ध्यान पहले मैच में भारत को हराकर लय हासिल करने और उसे आगे ले जाने पर है। विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट(Tournament) में जाते समय विश्वास सबसे ज्यादा मायने रखता है और एक टीम के रूप में हमारा आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा बना हुआ है।