Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2021: पूर्व क्रिकेटर ने बताया क्या है भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी? ऐसे स्पिनरों को मौका मिले…

T20 World Cup 2021: पूर्व क्रिकेटर ने बताया क्या है भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी? ऐसे स्पिनरों को मौका मिले…

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। सातवें टी20 विश्व कप में भारत को अपने पहले लीग मैच में पाकिस्तान के हांथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्वकप में पहली बार 10 विकेट से हरा पाने में सफल रहा। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर(Sanjay Manjrekar) ने भारतीय टीम की उस सबसे बड़ी कमजोरी पर प्रकाश डाला है। जिसके कारण भारतीय टीम को पाक के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में भारत को एक विकेट लेने वाले स्पिनर की जरूरत है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने नाबाद 152 रनों की साझेदारी की। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया था। इन दोनों ने 8 ओवरों में 61 रन खर्च किए। उन्होंने कहा कि रत को ऐसे स्पिनरों की जरूरत है जो उन्हें बल्लेबाजों को रोकने के बजाय विकेट दिलाएं। भारत को विकेट लेने वाले स्पिनरों की जरूरत है। कोई भी स्पिनर जो विकेट लेने के लिए गेंदबाजी करे और इकोनमी(Economy) की तरफ ध्यान नहीं दे वो मेरे लिए सही है। एक तरह से संजय मांजरेकर युजवेंद्रा चहल की बात कर रहे थे क्योंकि वे विकेट लेने की सोचते हैं। लेकिन चहल को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Advertisement