Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2021: पूर्व क्रिकेटर ने बताया, क्यो आज के मैच में मिलनी चाहिए आर अश्विन को टीम में जगह

T20 World Cup 2021: पूर्व क्रिकेटर ने बताया, क्यो आज के मैच में मिलनी चाहिए आर अश्विन को टीम में जगह

By प्रिन्स राज 
Updated Date

T20 World Cup 2021: भारतीय टीम के टी20 विश्वकप में दूसरे लीग मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर बहस छिड़ी हुई है। आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से है। आपको बता दें ​कि भारत फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप(World Cup) में आजतक न्यूजीलैंड को पटखनी नहीं दे सका है। ऐसे में कप्तान कोहली को आज रात इतिहास बदलना होगा और उसके लिए विराट अपने बेस्ट ग्यारह खिलाड़ियों को मैदान पर उतारना चाहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री(Mystry) काम नहीं आई थी और क्रिकेट पंडितों का मानना है कि उनकी जगह पर रविचंद्रन अश्विन के अनुभव पर दांव लगाना सही होगा।

पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

इस बीच, भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने बताया है कि क्यों अश्विन(Ashwin) न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण से बेहतर विकल्प होंगे। संजय ने कहा, ‘वरुण चक्रवर्ती के यूएई की हालिया प्रदर्शन को देखें तो वह शारजाह में कारगर साबित हुए हैं दुबई में नहीं, जहां यह मैच खेले जा रहे हैं। मैच के महत्व को समझते हुए, जितने मैच वरुण चक्रवर्ती ने खेले हैं वह थोड़े से कम हैं और उनका इंटरनेशनल अनुभव भी कम है। ऐसे मुकाबले के लिए आपको जाहिर तौर पर ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जिसके पास अनुभव(Expirience) और टेंपरामेंट हूं। तो मेरी राय में वरुण चक्रवर्ती की जगह पर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलना चाहिए।

Advertisement