Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2021 IND vs NZ: क्या भारत के लिए फिर ‘पनौती’ साबित होंगे ये अंपायर, आंकड़े देख फैन्स के उड़ जाएंगे होश

T20 World Cup 2021 IND vs NZ: क्या भारत के लिए फिर ‘पनौती’ साबित होंगे ये अंपायर, आंकड़े देख फैन्स के उड़ जाएंगे होश

By प्रिन्स राज 
Updated Date

T20 World Cup 2021 IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप(T20 World Cup) 2021 के सुपर 12 स्टेज के ग्रुप 2 में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टीम इंडिया को आज के मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई(Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रॉ मैदानी अंपायर होंंगे। आपको बता दें कि हम इसलिए भारत के मुकाबले में केटलब्रॉ की बात कर रहे हैं क्योंकि 2014 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के जिन मैचों में केटलब्रॉ अंंपायर रहे हैं, उनमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

केटलब्रॉ एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में अंपायर होंगे और देखकर फैन्स के भी होश उड़ गए हैं। भारत ने पिछले कुछ सालों में जितने भी आईसीसी के नॉकआउट मैच खेले हैं उनमें लगभग सभी में रिचर्ड केटलब्रॉ ने ही अंपायरिंग(Umapiring) की है। इतना ही नहीं भारत उन मैचों में हारा भी है। भारत को आज भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 स्टेज के ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ना है। भारत के लिए यह मैच एक तरह से क्वार्टर फाइनल(Quarter Final) मैच होने वाला है। भारत अगर आज हारता है तो उसके टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत धूमिल हो जाएगी।

Advertisement