नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के किसी भी टूर्नामेंट में अगर भारत-पाकिस्तान का मैच तय हो जाए तो फैन्स खुशी से पागल हो जाते हैं। कारण होता है रोमांच का चरमोत्कर्ष पर होना। ऐसा ही इस बार भी दोनों टीमों के बीच यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में होने वाले महामुकाबले से पहले देखने को मिल रहा है। इस मैच को शुरू होने में अब बस कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम एक बार फिर कुछ अंजान चेहरों वाली पाकिस्तान टीम को चारों खाने चित करने के लिए पूरी तैयार है। विराट इस मैच की अहमियत अच्छे से जानते हैं, इसलिए वे इस मैच में पूरी ताकत के साथ उतरना चाहेंगे। टीम का टॉप ऑर्डर(Top Order) और मिडिल ऑर्डर लगभग तय है और यहां ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। इस प्रमुख मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नीचे दिये गये खिलाड़ी संभावित रुप से हो सकते हैं।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।