T20 World Cup 2021: बुमराह पर ज्यादा निर्भरता भारतीय टीम के लिए आगे के मैचों में ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है ऐसा कहा है श्रीलंका के पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muthaiya Murlidharan) ने। मुरलीधरन ने इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय टीम को सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि भारत की टीम को एक स्पिनर और शामिल कर सही संतुलन ढूंढने के अलावा हार्दिक पांड्या से कुछ ओवर गेंदबाजी(Bowling) करानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह पर ज्यादा ‘निर्भर’ है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
मुरलीधरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में अपने कॉलम में लिखा, ‘गेंदबाजी के संबंध में मुझे जिस टीम की चिंता है, वो भारत है। जसप्रीत बुमराह ‘मैच विजेता’ हैं, लेकिन गेंदबाजी के पहलू में वे उस पर अति निर्भर दिखते हैं।’आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में एक भी विकेट नहीं झटक सके थे। इससे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने आराम से 152 रन का लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की जो विश्व कप(World Cup) मैच में भारत पर उनकी पहली जीत है।