नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली का बतौर कप्तान यह आखिरी टूर्नामेंट(Tournament) था। कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके थे। कोहली के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। इस बीच, नामीबिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कप्तान को सलाह देते हुए कहा है कि कोहली को इसी मैच से रोहित(Rohit) को कप्तानी सौंप देनी चाहिए।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया अपने आखिरी मैच में आज शाम को नामीबिया से भिड़ेगी। इसके बाद टीम स्वदेश लौट आएगी क्योंकि भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रही है। मांजरेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल(Media) पर कहा, ‘अगर विराट कोहली टी 20 क्रिकेट में एक नई ट्रेंड शुरू करना चाहते हैं, तो वह इस अंतिम मैच में ही रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को कप्तानी सौंप सकते हैं। तब रोहित शर्मा को आराम नहीं दिया जा सकता है और वह बतौर कप्तान खेल सकते हैं।